सांसद खेल महाकुंभ फुटबॉल: ममता स्पोर्टिंग, इलेवन स्टार व न्यू ब्वायज जीत से अगले दौर में


लखनऊ। ममता स्पोर्टिंग, इलेवन स्टार क्लब और न्यू ब्वायज क्लब ने सांसद खेल महाकुंभ के अंतर्गत आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के बालक वर्ग में जीत से अगले दौर में जगह बनाई। वहीं बालिका वर्ग में लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज और चौक स्टेडियम ने जीत से अगले दौर में स्थान सुरक्षित किया।
चौक स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबलों में बालक वर्ग के पहले मैच में ममता स्पोटिंग ने एलपीएस क्लब को 2-1 से मात दी। ममता क्लब से आदित्य ने 14वें मिनट में पहला गोल दागा। इसके बाद एलपीएस से केशव ने 20वें मिनट में बराबरी का गोल दागा। हालांकि छह मिनट बाद ही ममता क्लब से सुमित ने प्रतिद्वंद्वी के डिफेन्स को भेदते हुए गोल दागकर टीम को फिर से बढ़त दिला दी जो अंत तक कायम रही।
दूसरे मैच में इलेवन स्टार क्लब ने टाईब्रेकर तक खिंचे मुकाबले में चौक स्टेडियम को 4-2 से मात दी। तीसरे मैच में न्यू ब्वायज क्लब ने धु्रव द्वारा 22वें मिनट मेें किए एकमात्र गोल से विजय क्लब को 1-0 से मात दी।
वहीं बालिका वर्ग के पहले मैच में लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज ने बिग ब्लू क्लब ए को टाईब्रेकर में 2-0 से मात दी। दूसरे मैच में चौक स्टेडियम ने बिग ब्लू क्लब बी को 2-0 से मात दी। चौक स्टेडियम की ओर से आस्था ने 18वें और हुमा ने 28वें मिनट में 1-1 गोल दागे।

Comments